स्पोर्टिंग क्लब देवढ़ी के तत्वाधान में बैधनाथ स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ बिहार और दरौली के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया। बैधनाथ स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने पांच रन से जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि एसडीएम भारत भार्गव व तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने विजेता टीम को कप दिया।
पहले टास जीतकर निर्धारित 20 ओवर के मैच में बल्लेबाजी करने बैधनाथ स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ बिहार की टीम उतरी, लेकिन वर्षा के कारण मैच रुक गया। आयोजक मंडल ने मैच को छह ओवर कर दिया जिसमें आठ विकेट पर 45 रन का लक्ष्य दरौली के टीम को दिया। जवाब में उतरी दरौली की टीम 39 रन पर ही सिमट गई।
मैन आफ दी मैच दरौली के खिलाड़ी आकाश व सीरीज बैधनाथ स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ के खिलाड़ी चंदन को मिला। रेफरी की भूमिका अखिलेश व आकाश ने निभाई। उदघोषणा वीर बहादुर सिंह व आसिफ ने किया। आयोजक टीम ने विजेता को पांच हजार व उपविजेता टीम को ढाई हजार का इनाम दिया। धनंजय सिंह, विनय सिंह, कमलेश तिवारी, आकाश सिंह, विकास सिंह, राधेश्याम व सुशील, रामा आदि रहे।