Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गाजीपुर में CA दिवस पर गिनाए इनकम टैक्स भरने के लाभ

गाजीपुर चार्टड एकाउंटेंट एसोसिएशन शास्त्रीनगर कार्यालय पर शुक्रवार को 74वां स्थापना दिवस मनाया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि आज ही के दिन भारत की संसद ने सबसे पुराना पेशेवर समूह चार्टर्ड एकाउंटेंट की स्थापना की। बताया कि देश में चार लाख चार्टर्ड एकाउटेंट हैं जो देश की समृद्धि के लिए काम कर रहे हैं, जो विश्व की सबसे बड़ी द्वितीय लेखांकन समूह है। इसमें अभिषेक अग्रवाल, धनंजय तिवारी, स्वाति अग्रवाल, अवनीश सिंह, पंकज यादव उपस्थित थे।


इसी क्रम में मालगोदाम रोड स्थित कार्यालय पर सीए काजल गुप्ता ने सहयोगियों संग सीए व जीएसटी दिवस मनाया। उन्होंने इनकम टैक्स के बारे में जानकारी दी। बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए किसी भी आम व्यक्ति के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2022 है। आयकर (इनकम टैक्स) वह कर है जो सरकार लोगों की आय पर लेती है। कहा कि कई मामलों में आइटीआर भरना फायदेमंगद रहेगा। इसे नहीं भरने पर जुर्माना देना होगा। आइटीआर भरने से बैंक ऋण आसानी से मिलेगा, वहीं बीमा कवर लेने व प्रापर्टी खरीदने और बेचने में भी आसानी होगी।

जीएसटी के बारे में दी जानकारी

पुरानी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की जगह वस्तु व सेवा कर एक जुलाई, 2017 को देश में लागू हुआ था। नई व्यवस्था लागू होने की खुशी में ही हर वर्ष एक जुलाई को जीएसटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। काजल गुप्ता ने बताया कि वस्तु व सेवा कर देश में वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर एक अप्रत्यक्ष कर है। भारतीय उपभोक्ता के लिए जीएसटी का लाभ काफी अधिक है क्योंकि इसने कई लोगों का बोझ कम कर दिया हैकरों और एक छत के नीचे ले आया। यह जानना महत्वपूर्ण है कि जीएसटी एक ऐसा कर है जिसका भुगतान खरीदार सीधे सरकार को नहीं करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad