नगर में एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया ने नगर पंचायत टीम के साथ पालीथिन में सामान बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया। एसडीएम ने दो दुकानों पर छापेमारी कर दो बोरी प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद किया। दोनों दुकानदारों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया। कई दुकानदार अपनी शटर गिराकर भाग गए। छोटे-छोटे ठेलिया और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी के साथ छोड़ा गया। अभियान से नगर में खलबली मची रही।
एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद ने शनिवार को नगर में प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर अभियान चलाया। पत्तल-दोना आदि की दुकान करने वाले सन्नी व बिहारी के यहां टीम ने छापा मारा। उनके पास से प्रतिबंधित पालीथिन दो बोरियों में बरामद हुई। एसडीएम ने दोनों दुकानदारों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
छोटे दुकानदारों को भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक यूज न करने की चेतावनी देते हुए छोड़ा गया। एसडीएम ने बताया कि यह अभियान भदौरा व गहमर और अन्य कस्बों में भी चलाई जाएगी। सभी दुकानदारों से अपील है प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर दें अन्यथा भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय, थाना निरीक्षक अशेष नाथ सिंह सहित नपं कर्मी रहे।