गाजीपुर जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि निदेशक, समाज कल्याण की ओर से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों का दिनांक 30 जुलाई तक शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है।
इसलिए वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों को शत प्रतिशत आधार का प्रमाणीकरण करना अनिवार्य है। इसके लिए लाभार्थी किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे अथवा समाज कल्याण कार्यालय में आधार की छाया प्रति, रजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होकर आधार प्रमाणीकरण जरूर करा ले।
इसके साथ ही अपनी पेंशन से संबंधित बैंक की शाखा मे जाकर अपने आधार विवरण की प्रति बैंक में जमा करके अपने खाते की आधार सीडिंग भी अवश्य करा लें। आधार प्रमाणीकरण एवं बैंक खाते से आधार सीडिंग होने के बाद भी पेंशन की अगली किस्त का भुगतान संभव होगा।