Type Here to Get Search Results !

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कई स्टेशनों का जांचा रेल खंड विकास कार्य - Ghazipur News

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को औड़िहार -गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग और गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर खण्ड का पुश ट्रॉली निरीक्षण किया। मोहम्मदाबाद और करीमुद्दीनपुर के बीच डबल ट्रैक और इलेक्ट्रिफिकेशन का सेफ्टी ट्रायल रविवार को किया जाना है। जीएम के निरीक्षण को उसी क्रम में जोड़ कर देखा जा रहा है। उनके साथ वाराणसी एनईआर के डीआरएम भी मौजूद रहे।

एनईआर के पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार जीएम अशोक मिश्रा ने वाराणसी-शाहगंज-आजमगढ़-मऊ- औड़िहार -गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर खण्ड पर चल रहे विभिन्न निर्माण से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट भी जाना। निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते जीएम ने गाजीपुर सिटी से यूसुफपुर होते हुए करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे।

रेल खंड दोहरीकरण सहित कई कार्यों का निरीक्षण किया

इस दौरान महाप्रबंधक ने गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खंड के दोहरीकरण कार्यों को पुश ट्रॉली से गहन निरीक्षण किया और सभी कार्य मानक के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड के सभी स्टेशनों पर दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुए स्टेशनों पर समुचित संसाधनों , पैदल उपरगामी पुल, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, पीने के पानी हेतु वाटर बूथ ,शौचालय,दिव्यांग यात्रियों हेतु रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं पूर्णता की समीक्षा की और सम्बंधित को निर्देश दिया ।

निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारी मौजूद रहे

इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय ससत्यम सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक ,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय , मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण विनीत श्रीवास्तव, मंडल इंजीनियर सामान्य सी.पी.कुजूर समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.