गाजीपुर में जनहित और राजस्व हित को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। नगर पालिका परिषद (Municipal Council) ने स्वकर की वर्तमान दरों में 50 प्रतिशत की कमी का सरकारी गजट प्रकाशित कर दिया है। जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। अब जनता घटे रेट पर ही स्वकर जमा करेगी।
9 साल से दर को कम करने का चल रहा था मामला
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया कि बीते लगभग 9 सालों से स्वकर की वर्तमान दरों में 50% कम करने का मामला चल रहा था। इस बार बोर्ड ने इस लागू करने का निर्णय लिया। जिसका सरकारी गजट प्रकाशित कर दिया गया है। अब स्वकर की घटी दरें लागू हो गयी हैं। वहीं गैर आवासीय (वाणिज्यिक) भवनों पर 12 गुना से घटाकर 6 गुना और पूर्व में जमा की गयी स्वकर की राशि का समायोजन भी किया जाएगा।
रेट अधिक होने के कारण जनता पर बढ़ गया था बोझ
पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया कि स्वकर का अत्यधिक रेट होने के कारण जनता पर बोझ बढ़ गया था। जिस कारण लोग स्वकर नहीं जमा कर रहे थे। वर्ष 2012-13 में जिस समय स्वकर प्रणाली लागू हुई थी। उस समय नगर में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव था। जनता स्वकर की दरों के अत्यधिक होने के कारण मर्माहत थी।
शासन की मंशा के अनुरूप नगर का बहुमुखी विकास किया जा रहा है। सड़के, ढक्कनयुक्त नाली, कुओं का सुन्दरीकरण, आरओ प्लान्ट, वाई-फाई की सुविधा, ओवर हेड टैंकों की सफाई-रंगाई, पम्प हाउस की मरम्मत, पार्कों का सुन्दरीकरण समेत विभिन्न काम नगर पालिका परिषद करा रहा है।