स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में डा. मलिक इमरान ने 38 मरीजों की जांच की।
इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मटेहू में डॉ. राजीव गोड़ ने 44, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडेयपुर राधे में डॉ. आसिफ लारी ने 37 तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अविसहन में डॉ. इमरान उस्मानी ने 18 मरीजों का इलाज किया। मेला में कुल 137 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
इसमें श्वांस के एक, उदर के 11, मधुमेह तीन, चर्मरोग 10, एनीमिया दो, हाईपर टेंशन पांच एवं अन्य 102 मरीजों को देखा गया। इसमें बच्चे भी शामिल रहे। इस मौके पर नेत्र चिकित्सक छांगुर राम, फार्मासिस्ट रमेशचंद्र चतुर्वेदी, वीके सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, राकेश पांडेय, मंसा कुशवाहा, फार्मासिस्ट रामकेवल यादव, नीलम, दयाशंकर यादव, पूनम भारती, अभिषेक यादव, बालचंद्र यादव, अरविंद शर्मा, नरेंद्र यादव, बंशी रावत, संजय रावत आदि मौजूद थे।