भांवरकोल थाना के कनुवान गांव का 100 केवीए का फूंका ट्रांसफार्मर आज 6 दिन बाद भी नहीं बदला गया। इससे लगभग 120 घरों में अंधेरा है। साथ ही किसानों का काम भी प्रभावित हो रहा। नलकूप नहीं चलने से किसान रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार की, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
इस ट्रांसफार्मर से लगभग 120 परिवारों को बिजली आपूर्ति की जाती है। ट्रांसफार्मर के फुंक जाने के कारण 120 उपभोक्ताओं का परिवार अंधेरे और गर्मी से परेशान है। साथ ही बिजली पर आधारित मोबाइल सेवा सहित अन्य सेवाएं भी ठप हो गई हैं। इस ट्रांसफार्मर से चलने वाले दो निजी नलकूप भी बंद पड़े हैं। किसान रवींद्रनाथ पांडेय, परशुराम उपाध्याय, गोपाल पांडेय आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर के खराब होने के बाद बिजली विभाग से शिकायत की गई थी। बावजूद इसके विभाग ने अभी तक ट्रांसफार्मर ठीक नहीं कराया है। ग्रामीणों ने जल्द ही बिजली बहाल करने की मांग की है।
अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिंह ने कहा, "उपभोक्ताओं के शिकायत के बाद ट्रांसफार्मर बदला जाता है। अभी तक शिकायत नहीं मिली है। फिर से जांच कराई जाएगी। अगर ऐसी समस्या है तो जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा।