गाजीपुर जिले में गुरुवार को आठ मरीज कोरोना संक्रमित मिलते हीं स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। विभाग की ओर से गठित टीम संक्रमित मरीजों के परिजनों का सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिया है। गाजीपुर में अब 16 कोरोना संक्रमित मरीज है।
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड़ में आ गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच करायी जा रही है। आठ मरीज कोरोना संक्रमित मिले है।
इन मरीजों के परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं रिपोर्ट नहीं आने तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। संक्रमित मरीजों को कोरोना किट दी गयी है। इन मरीजों के सेहत की जानकारी सुबह शाम चकित्सक की टीम लेगी। वहीं संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सकों से संपर्क कर सकते है।