राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण करने मंगलवार को पहुंचे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को वन स्टाफ सेंटर में गंदगी का अंबार मिला। यह देख उनकी त्योरी चढ़ गई।
उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। वहां पर उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। साथ ही कोविड-19 वार्ड, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे कक्ष का भी जायजा लिया।
डिजिटल एक्स-रे कक्ष के बाहर सीढ़ी पर भरी भीड़ को देखकर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि एक्स-रे कक्ष व चिकित्सक कक्ष के बाहर केवल मरीज व उनका एक सहयोगी ही रहेगा। इसके अलावा वहां कोई भी नहीं रहेगा। उन्होंने अस्पताल के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े किए गए वाहनों को बनाई गई पार्किग में खड़ा करने का निर्देश दिया। रोगियों से निश्शुल्क मिलने वाली दवा की जानकारी ली।