गाजीपुर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के सभागार में संपंन हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनगांवा के संदीप सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुभाखरपुर के अर्चना यादव को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी एमपी सिंह ने जननी सुरक्षा योजना, जेएसवाई का भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, एंबुलेंस की उपलब्धता, आशा, जेएसवाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म मृत्यु पंजीयन सहित कोविड टीकाकरण की समीक्षा की।
जिलाधिकारी एमपी सिंह ने जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए बिरनो, रेवतीपुर, कासिमाबाद एवं गोड़उर स्वास्थ्य केन्द्र पर कमी मिलने पर नराजगी जतायी। उन्होने कहा कि प्रसव के बाद लाभार्थियों व आशाओ को दिये जाने वाले जेएसवाई के भुगतान के सम्बन्ध में शत-प्रतिशत भुगतान का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिन-जिन स्वास्थ्य केन्द्रो पर जेएसवाई भुगतान नहीं हुआ है। उसका ततकाल निस्तारण कराया जाय।
वहीं प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तहत बनाए जा रहे गोल्डेन कार्ड की भी जानकारी ली। उन्होने कहा कि लाभार्थियों के शत प्रतिशत परिवार को गोल्डेन कार्ड जारी किया जाना चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्यचिकित्साधिकारी डा. हरगोविन्द सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी सिन्हा सहित एमओआईसी व जनदीय उच्चाधिकारी मौजूद रहे।