गाजीपुर में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम आ गया है। जिसमें सादात ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिवार के पांच छात्र सफल हुए हैं। जिसमें एक छात्र ने जनपद में पहला और प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। गुरुवार को विद्यालय परिसर में इन सफल छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने सम्मानित किया। शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी है।
प्रधानाध्यापक मुन्नी लाल राम ने बताया कि राष्ट्रीय आय और योग्यता आधारित छात्रवृत्ति का परिणाम इस बार विद्यालय परिवार के लिए सुखद रहा। जनपद गाजीपुर के 181 में पांच बच्चे उच्च प्राथमिक विद्यालय पलिवार के चयनित हुए। सादात ब्लॉक में सफल पांचों बच्चे इसी विद्यालय के हैं। जिसमें सक्षम कुशवाहा ने जिले में पहला और प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त किया है।
4 साल में मिलेंगे 48 हजार की धनराशि
इनके अतिरिक्त उत्कर्ष कुशवाहा ने जिले में 12वां, गौरव मौर्य ने 27वां, चंद्रसेन ने 48वां और कुमारी बबिता ने 53वां स्थान प्राप्त किया है। सफल विद्यार्थियों के खाते में प्रतिमाह 1000 की दर से 4 वर्षों में 48 हजार रुपये मिलेंगे। जिसकी मदद से उन्हें कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की कठिनाई नहीं होगी।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुन्नी लाल राम, सहायक अध्यापक अवधेश यादव, अशोक कुमार, लालजी कुशवाहा, विन्ध्याचल मौर्य, रामदरश यादव, सरिता कुमारी, अनुदेशक रमेश यादव, अभिषेक कुमार, दिलशेर यादव आदि लोग मौजूद रहे।