हाजीपुर जोन के रेल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य दिलीप कुमार ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजकर दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। अधिकारियों से आठ सूत्रीय मांग पत्र भेज कर समस्याओं के निदान की मांग किया है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर 12331/12332 हिमगिरी एक्सप्रेस, 13237/13238 एवं 13239/13240 पटना कोटा एक्सप्रेस, 13257//13258 आनन्द बिहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग की।
स्टेशन पर बड़ा तिरंगा झंडा लगाने, विकलांगो को आने जाने के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक संपर्क मार्ग की सुविधा मांगी। दिलदारनगर प्लेटफार्म नंबर 5 पर एक अलग बुकिंग काउंटर और प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई बढ़ाने की मांग की है।
Also Read:
- NH-2 को जोड़ने वाला गाजीपुर जमानियां राजमार्ग जर्जर, जलजमाव और गड्ढे में तब्दील राजमार्ग
- ताड़ीघाट मऊ विस्तारीकरण परियोजना का दूसरा चरण अधर में लटका, 1766 करोड़ का बजट हुआ था मंजूर
- रिश्ते हुए शर्मसार, नाबालिग बेटी के साथ की छेड़छाड़, पहले भी कर चुका है कोशिश
- करीमुद्दीनपुर-यूसूफपुर रेल खण्ड पर नवनिर्मित इलेक्ट्रिफिकेशन और डबल ट्रैक का होगा सेफ्टी ट्रायल
- फंदे पर लटकती मिली विवाहिता, मृत विवाहिता के पिता ने पति सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया