गाजीपुर (Ghazipur) में पशुपालकों और कृषकों की जानकारी के लिए वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान शामिल रहे। जिसमें भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के संबंध में विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान अन्य राज्यों समेत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव और कन्नौज के सीएससी एफपीओ द्वारा पशुपालकों तथा किसानों से सीधा संवाद कर पशुपालन के क्षेत्र में उनके सुझाव लिये गए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने क्रेडिट गारंटी पोर्टल का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि किसानों की तर्ज पर पशुपालक को भी अब केसीसी का लाभ मिल सकेगा।
किसानों को दी गई विभिन्न जानकारियां -
पशुपालन विभाग के आयुक्त डा. प्रवीण मलिक ने बताया कि सीएससी तथा एफपीओ के माध्यम से देश के कोने-कोने से जुड़े किसान को विभाग के माध्यम से जानकारी दी गयी। कृषक पशु आहार, प्रजनन क्षमता में सुधार, बैंक लोन, एएचआईडीएफ लोन पोर्टल, एफएमडी वैक्सीनेशन, डेरी-प्रोसेसिंग, फीड-प्रोसेसिंग आदि का लाभ उठाएं।