जमानियां में बन रहे रेल सह सड़क पुल का आरवीएनएल चेन्नई जोन के सीपीएम ने निरीक्षण किया। उनके साथ छह सदस्यीय रेलवे के अधिकारियों की टीम भी मौके पर मौजूद रही। उन्होंने बन रहे रेल कम रोड ब्रिज का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही उससे जुड़े हुए विभिन्न कार्यों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने घाट स्थित गेस्ट हाऊस के कॉफ्रेंस हाल में इंजीनियरों व कार्यदायी संस्था से निर्माणाधीन इस अत्याधुनिक रेल सह सड़क पुल के नवीन तकनीकी के हर पहलुओं के बारे में जानकारी के साथ ही विस्तारपूर्वक ब्यौरा तलब किया। रेल सह सड़क पुल के विभिन्न कार्यों, डैक स्लैब, क्रॉस बैरियर, रेलिंग, स्पैनों के नीचे पियर पर लगे वैयरिंग, चैनल स्लीपर आदि के कार्यों का निरीक्षण कर अपने मोबाइल में भी कैद किया।
प्रदेश में ऐसा रेल कम रोड ब्रिज नहीं है, जो स्ट्रील ट्रस डिजायन के आधार पर बना हो। इस निर्माणाधीन रेल कम रोड ब्रिज को भविष्य में सामरिक दृष्टिगत से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। इस रेल पुल के बन जाने के बाद सीमावर्ती देशों पाक, चीन, नेपाल के अलावा अन्य सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जगहों पर आपातकालीन परिस्थितियों में पहुंचने में सैन्य बलों को भी सहूलियते होगी।
कई खूबियों से लेस होगा यह पुल
इस रेल पुल की उम्र करीब सौ वर्ष तक निर्धारित है, बन रहा यह पुल रेलवे के फेसमिक जोन तृतीय में है, जो भूकंप से पूरी तरह से सुरक्षित है। बावजूद भूकम्प आने पर यह 7.2 रिक्टर स्केल के तीव्रता वाले भूकंप आने पर भी यह रेल सह सडक पुल पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
नए साल में ट्रेनों का संचालन होगा शुरू- सीपीएम चेन्नई जोन
चेन्नई जोन के मुख्य परियोजना प्रबंधक( सीपीएम) वी कमलाकर रेड्डी ने बताया कि परियोजना का कार्य तेजी से जारी है। उम्मीद है कि नए साल में नई लाइन का सीआरएस हो सकता है। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके।