Type Here to Get Search Results !

जनपद में मेघ रुठे, नहर बेपानी, धरतीपुत्र के माथे पर पेशानी

शारदा सहायक खंड-23 तरवां (आजमगढ़) रजवाहा नहर में टेल तक पानी नहीं पहुंचने से जनपद के किसान काफी परेशान हैं। जिससे सैकड़ों एकड़ धान के फसल की रोपाई व सिंचाई बाधित है। किसानों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से पानी टेल तक पहुंचाने की मांग की है।

यह नहर आजमगढ़ के ठेकमा रजवाहा गोसाईगंज बाजार व बहादुरपुर होते हुए तरवां से जनपद के गदाईपुर में पहुंचती है। जहां से जिले में रायपुर, सलेमपुर बघाई, राजापुर, ओडासन, इब्राहीमपुर से वृंदावन-बिजहरी होते हुए उदंती व बेसो नदी में गिरती है। जिसकी जनपद में कुल लंबाई 12.8 किमी है। नहर में पानी के बहाव की क्षमता 40 से 45 सेमी का है, लेकिन फिलहाल बहाव मात्र 10 से 15 सेमी तक का ही है।

इब्राहीमपुर गांव निवासी किसान शिवकुमार सिंह सोनू ने नहर में क्षमता के अनुरूप पानी उपलब्ध कराने के लिए मुख्य अभियंता सिंचाई व जल संसाधन एके सिंह व अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार को पत्र लिखकर मांग की है। आश्वासन तो मिला लेकिन पानी उपलब्ध नहीं हो सका। जेई आलोक नाथ ने बताया कि प्राकृतिक समस्या के साथ ऊपर से ही पानी कम मिल पा रहा है। रोस्टर के अनुसार अगले टर्न (अगले सप्ताह) में पानी की मात्रा बढ़ाने की मांग की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.