चेन स्नैचिंग करने वाले बदमाशों का सुराग उनकी बाइक पर लगे स्टीकर ने दे दिया। इसके सहारे पुलिस उन तक पहुंची और गिरफ्तार कर लिया। कंदवा की शिव नगर कालोनी में 12 जुलाई को वर्षा चौबे बच्चे को स्कूल से घर लेकर आ रही थीं। बाइक सवार दो बदमाश उनकी सोने की चेन नोच कर भाग निकले। मंडुआडीह पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो चेहरा ढके दो बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखे। उनकी बाइक पर एक स्टीकर था।
पुलिस ने इसके जरिए ही तलाश शुरू की। जल्द ही पता चल गया कि न्यू कालोनी ककरमत्ता के कुंदन सोनकर और लोहता भिटारी के वरुण माथुर ने ही बाइक लगे स्टीकर से घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने गुरुवार को दोनों को कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन हजार रुपये, एक सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त लाल रंग की बाइक बरामद हुई। बदमाशों को गिरफ्तार करने वालों में मंडुआडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, लहरतारा चौकी प्रभारी मनोज कुमार, बीएलडब्ल्यू चौकी प्रभारी विनोद पटेल रहे। बदमाशों ने जैतपुरा क्षेत्र में भी चेन स्नैचिंग की थी।
रिंग रोड पर मारपीट कर छीने चेन
अपने रिश्तेदार को घर छोड़ने जा रहे युवक को सारनाथ के फरीदपुर रिंग रोड पुलिया पर गुरुवार की शाम मारपीट कर बदमाशों ने चेन छीन लिया। भुक्तभोगी ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दी।
बताया जाता है कि सारनाथ बनियापुर के राज कुमार यादव के साले की माँ मुन्नी देवी लेदूपुर में मेरिडियन अस्पताल में भर्ती है । भर्ती मा को देखने के लिए चौबेपुर तातेंपुर, कमौली के 22 वर्षीय रोहन यादव के रिश्तेदार पहुचे थे। रोहन ने राज कुमार को बाइक से बनियापुर छोड़ने जा रहे थे जैसे ही रिंगरोड फरीदपुर पुलिया के पास पहुचे तभी आधा दर्जन की सख्या में युवकों ने नोकझोंक व मारपीट कर रोहन यादव के गले से चेन छीन कर सन्दहा की तरफ भाग गए। राजकुमार ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी।