शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन पर गोष्ठी का आयोजन बुधवार को कंपोजिट विद्यालय कुसम्हीं कला के परिसर में हुई। मुख्य अतिथि बीएसए हेमंत राव ने शिक्षकों को मनोयोग से काम करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने को प्रेरित किया। स्कूल, ब्लॉक और जिले में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्हें राष्ट्रीय फलक पर चमकने का मूलमंत्र देते हुए बेहतर परिणाम की अपील भी की। सेवानिवृत्त शिक्षक इंद्रनाथ व ललिता यादव समेत अन्य सभी शिक्षकों की विदाई भी दी।
बुधवार को करंडा ब्लॉक के कुसुम्हींकला कंपोजिट स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, वित्त एवं लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार और बीईओ सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बीएसए ने कहा कि स्कूल चलो अभियान में शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर जिम्मेदारी ली, जिससे जिला का प्रदेश में चौथा स्थान मिला।
अब शिक्षक विद्यालयों में छात्रों के शतप्रतिशत उपस्थिती को लेकर कार्य करें। यदि छात्र विद्यालय में नहीं पहुंचता है तो उसके अभिभावक से संपर्क छात्र के नहीं आने की जानकारी ली जानी चाहिए। वहीं क्षेत्र के जिन बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है, उनका नामांकन कराया जाय। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि मनोयोग से कार्य कर जिला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। वित्त एवं लेखाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द नवनियुक्त शिक्षकों का सभी भुगतान कर दिया जाएगा।
इस दौरान सुरेंद्र कुमार सिंह, हरिओम खरवार, ओमप्रकाश सिंह, नित्यानंद गिरी, अनंत सिंह, शिक्षिका बबिता पांडेय, मानवेन्द्र सिंह, मृत्युंजय कुमार, चंद्रशेखर सिंह, डा. दिग्विजय सिंह, नेहा मिश्रा, नीतू सिंह, मंजीत बहादुर, प्रतीक सिंह सहित आदि उपस्थित रहे। संचालन डा. दुर्गेश प्रताप सिंह ने किया।