बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में 24 घंटे के भीतर 436 नए संक्रमित मिले। इनमें से 192 पॉजिटिव केस अकेले पटना से हैं। राजधानी पटना में मंगलवार को समस्तीपुर के एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। वहीं, कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक एक महीने के लिए बढ़ा दी है। अब कार्यालयों में 12 अगस्त तक बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी नहीं होगी।
बिहार के 9 जिलों में मंगलवार को 10 से ज्यादा संक्रमित मिले। इनमें पटना के अलावा बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, पूर्मिया और सारण शामिल हैं। इनके अलावा अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, वैशाली से भी नए केस सामने आए। इन जिलों में 24 घंटे के भीतर 10 से कम कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
समस्तीपुर के मरीज की पटना एम्स में मौत
बिहार में अभी कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2340 हो गए हैं। मंगलवार को 361 मरीज स्वस्थ भी हुए। पटना में जेल आईजी अमृत राज समेत चार नए संक्रमितों को पटना एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां बीते तीन दिनों से भर्ती समस्तीपुर के एक मरीज ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। एम्स के कोविड वार्ड में अभी 17 मरीज भर्ती हैं। मंगलवार को पीएमसीएच में दो डॉक्टर, एक मेडिकल छात्रा समेत 23 पॉजिटिव पाए गए। एनएमसीच में भी चार डॉक्टर और स्टाफ का एक सदस्य संक्रमित मिला है।