सर्व समाज विकास एवं जन कल्याण दिव्यांग सेवा समिति के प्रबंधक राम विजय चौहान के अनशन के नौवें दिन वार्ता करने के लिए जखनियां एवं मनिहारी के विकास खंड अधिकारी पहुंचे। दोनों अधिकारियों के आश्वासन से असंतुष्ट समिति के लोगों ने मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी।
बीते 20 जुलाई को समिति के प्रबंधक राम विजय चौहान के नेतृत्व में दिव्यांगजन मुख्यमंत्री से मिलने जखनियां से कृषक एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ जाना चाहते थे। लेकिन प्रशासन ने समिति के प्रबंधक राम विजय चौहान को बुचही गांव व समिति के अध्यक्ष कमलेश राम को भुडकुडा के चकफात्मा ऐमाबंशी गांव में नजरबंद कर दिया था।
तब से दोनों लोग नजरबंद होकर अपने आवास पर ही पुलिस की मौजूदगी में पात्र गरीब, विधवा व दिव्यांगों को सरकार से संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए धरने पर बैठे हैं। जखनियां के बीडीओ यशवंत राव ने बताया कि समिति से प्राप्त सूची की जांच कर अतिशीघ्र पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
बाद में पहुंचे मनिहारी के बीडीओ बृजेश अस्थाना ने बताया कि समिति से प्राप्त सूची के लोगों की जांच प्रक्रिया चल रही है। जांचोपरात पात्रों को उनकी मांग के अनुसार योजना का लाभ जल्द से जल्द दिलवाया जाएगा। प्रबंधक राम विजय चौहान का कहना है कि सादात बीडीओ ने जिस तरह से तत्परता दिखाते हुए अधिकांश पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने की कार्रवाई की उसी तरह से जब तक जखनियां व मनिहारी के बीडीओ कार्य नहीं करते हैं तब तक धरना जारी रहेगा।