सावन के महीने में बादलों का रुख गाजीपुर की ओर बना हुआ है। सोमवार को तेज हवा और घने काले बादलों के बीच झमाझम बरसात हुई। कई दिनों से तेज बारिश के इंतजार में गाजीपुरवासियों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही और रिमझिम बरसात शाम से शुरू हुई। सुबह तेज हवा के दबाव में बादल थोड़ी देर ही बरसे फिर मौसम खुल गया।
सोमवार को मौसम ने करवट लेते नजारा सुहावना कर दिया। तेज धूप को बादलों की छांव ने खत्म किया और धीरे-धीरे काले बादल घिरने लगे। करीब दोपहर पांच बजे कई क्षेत्रों में बादल घिर आए और बारिश की फुहार पड़ी तो लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग की आज के लिए बतायी भविष्यवाणी सही हुई।
अब लोगों को मौसम विभाग की ओर से कल से तीन दिनों तक जारी अलर्ट को लेकर जोरदार बारिश का इंतजार है। तेज हवाओं और बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी। बारिश के साथ बही ठंडी तेज हवाओं ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है। सोमवार शाम को आई बारिश इतनी तेज है कि लोग जहां के तहां रुक गए हैं।
बारिश के बीच विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है। भीषण बारिश देखकर युवाओं की टोली रास्तों पर निकल आई और जमकर बारिश में भीगे। बारिश के चलते सड़कें खाली हो गई और लोग बाजारों से भी घरों की ओर चले गए। बता दें कि मौसम विभाग ने आज यानि मंगलवार को भी जोरदार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका के इंतजामों की परीक्षा होगी।