नवागत जिला आबकारी अधिकारी गाजीपुर देवेन्द्र जैन ने सभी आबकारी निरीक्षकों को अपने अपने इलाके में संचालित आबकारी दुकानों का निरीक्षण कर, दुकानों को मानक के अनुरूप संचालित कराने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में भांवरकोल ब्लॉक के मिर्जाबाद, सजना सलारपुर,वीरपुर के आबकारी दुकानों का निरीक्षण,आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार ने किया।
निरीक्षकों ने निरीक्षण के दौरान शराब की दुकानों में निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद निरीक्षकों की ओर से बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। निरीक्षण में कोई गम्भीर अनियमितता नहीं पाई गई।
आबकारी विभाग ने की अपील
इसके साथ ही आबकारी विभाग की ओर से सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस धारकों से अपील की गई कि राजस्व हित में नियमानुसार दुकान संचालन करें।इसके साथ ही आबकारी विभाग की ओर से जरूरी निर्देश के साथ अभिलेखों को पूर्ण रखने के सख्त निर्देश दिया गया।
आबकारी विभाग की रूटीन चेकिंग
आबकारी विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग के क्रम में इस बात की तस्दीक करता है कि सभी शराब की दुकान के लाइसेन्स धारक विभाग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित करें। टीम में आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ,अधीनस्थ स्टाफ शिवानन्द, शशी, कुलदीप सिंह मौजूद रहे।आबकारी विभाग का यह जांच रूटीन जांच का हिस्सा था।जिसके तहत सभी लाइसेंस धारक को नियमानुसार दुकान चलाने की हिदायत दी गई।