जमानिया कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों नगर के वार्ड नंम्बर 8 के कानूगो मोहल्ला ( कसाई टोला) में पशु तस्करी और प्रतिबंधित मांस के अवैध कारोबार में लिप्त सात तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद इसमें संलिप्त लोगों में हडकंम्प मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी अभी जिला कारागार में निरूद्ध हैं।
मालूम हो कि एक जुलाई को सीओ जमानिया विजय आनंद शाही ,कोतवाल वंदना सिंह मय भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के कानूगो मोहल्ले में बडे पैमाने पर पशु तस्करी और प्रतिबंधित मांस के कारोबार की सूचना पर घेराबंदी कर दर्जनों घरों में तलाशी और छापेमारी किया था। जिसमें पुलिस ने पुरूष ,महिला समेत 14 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया था। यही नहीं पुलिस ने इनके पास से 50 क्विंटल प्रतिबंधित मांस, 21 गोवंशों की खाल बरामद बरामद करने के साथ ही 12 खुर तथा गोकशी करने वाला हथियार चापड़, चाकू, तराजू, भगोना आदि बरामद किया था।
14 लोगों का पुलिस कर चुकी है चालान
इस मामले में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक महिला,पुरूषों के खिलाफ अलग अलग विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें पुलिस ने चौदह लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर उनका चालान कर चुकी है। जबकि पांच दिन पूर्व फरार चल रहे तीन अन्य को भी गिरफ्तार कर चालान कर चुकी है।
इन लोगों के उपर लगा गैंगस्टर
अकील कुरैशी, साबिर कुरैशी, मोहम्मद गुड्डू, जमाल कुरैशी ,सहजादे उर्फ कल्लू कुरैशी, अतीकुर्रहमान, उमर कुरैशी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है।
अब तक 17 की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने पशु तस्करी और प्रतिबधित मांस के कारोबार में महिला पुरूष समेत करीब डेढ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस बाबत विजय आनंद शाही ने बताया कि पशु तस्करी ,प्रतिबंधित मांस के कारोबार में लिप्त सात के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है।