सेवराई सीएचसी में गुरुवार से 1 से 19 वर्ष तक के लोगों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल गोली खिलाई जाएगी। चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनंजय आनंद ने परिषदीय विद्यालय, आंगनवाड़ी विभाग को निर्देशित कर दिया है। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को दवाई खिलाएंगी।
40 से अधिक टीम करेंगे काम डॉ. धनंजय आनंद ने बताया, " सीएचसी पर समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में 40 से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर दवाई खिलाएंगी। वहीं, परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि सही तरीके से बच्चों को दवाई दें।"
कृमि संक्रमण को खत्म करना है उद्देशअय
डॉ. धनंजय आनंद ने बताया," कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर कई प्रकार के हानिकारक प्रभाव होते हैं। बच्चा कुपोषण, खून की कमी, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में सूजन और उल्टी दस्त से परेशान रहता है। यह एक प्रकार का कीटाणु होता है, जिसे हम लोग आम बोलचाल की भाषा में केंचुआ कहते हैं। 1-19 साल तक के बच्चों में इसके संक्रमण के लक्षण ज्यादा पाए जाते हैं। शासन ने इससे बचने के लिए अभियान चलाया है।"
वंचित बच्चों को 25-27 को दी जाएगी गोली
डॉ. धनंजय ने बताया "यह कार्यक्रम पूरे जनपद में चलाया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल 400 मिलीग्राम की पूरी गोली खिलाई जानी है। इस गोली को चबाकर या चुरा बनाकर खाया जा सकता है। इसके अलावा जो बच्चे इस गोली को खाने से वंचित रह जाएंगे, उनके लिए अलग से दो दिन का समय निकाला गया है। 25 और 27 जुलाई को वंचित रह गए बच्चों को गोली दी जाएगी। आंगनवाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाने की व्यवस्था की जाएगी।"