अंसारी परिवार की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन और बढ़ती ही जा रही हैं। रविवार को बसपा सांसद अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क करने के बाद से ही अन्य संपत्तियों को भी गाजीपुर जिला प्रशासन ने खंगालना शुरू कर दिया है।
बीते एक वर्षों से अंसारी परिवार पर चल रही चौतरफा कार्रवाई के बाद योगी सरकार 2.0 में प्रशासन इनके विरूद्ध और सख्ती से पेश आ रहा है। वहीं रविवार की कार्रवाई के बाद एक-एक कर और भी मामले सामने आ रहे हैं, जिससे संबंधितों में खलबली मची हुई है।
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने पदभार संभालते ही माफियाओं और अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वालों के विरूद्ध मुहिम छेड़ दी है। जबसे उन्होंने चार्ज संभाला है, एक-एक कर बंद पड़ी फाइलों को खोलने के साथ ही ताबड़तोड़ उन पर कार्रवाई भी कर रहे हैं।
मुख्तार अंसारी गैंग के अभी भी 50 से अधिक सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय हैं
रविवार को सांसद अफजाल अंसारी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई कर उन्होंने अंसारी परिवार को न सिर्फ गहरा जख्म दे दिया है, बल्कि उनके संबंधितों की नींद भी उड़ा दी है। इससे पूर्व मुख्तार अंसारी, उसके रिश्तेदार व करीबियों के विरूद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनकी अब तक 149.64 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क व ध्वस्त कर चुका है।
गाजीपुर प्रशासन के अनुसार तो मुख्तार अंसारी गैंग के अभी भी 50 से अधिक सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय हैं, जिन्हें अब चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट जाने की अफजाल ने दी चेतावनी
गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा रविवार को अफजाल अंसारी की 14.90 करोड़ की संपत्ति कुर्क किए जाने से वह सरकार के विरूद्ध काफी मुखर हो गए हैं। उन्होंने कार्रवाई को अवैधानिक बताते हुए कोर्ट जाने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि जिस गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है, उसमें वह बरी हो चुके हैं।
बावजूद इसके राजनीतिक द्वेष के कारण यह कार्रवाई की गई। वर्ष 2019 और 2022 की हार को सरकार पचा नहीं पा रही है। कहा कि मैं इससे झुकने वाला नहीं हूं और इसके विरूद्ध अदालत में गुहार लगाउंगा।