सरकार के द्वारा गांव कि सड़कों से लेकर हाईवे को गड्ढा मुक्त के तमाम दावे पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं। जमानियां क्षेत्र के चकियां मोड़ के समीप गाजीपुर सैयदराजा जमानियां राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 पर पिछले चार माह से दस फीट लंम्बा और तीन फीट गहरा यह राजमार्ग क्षतिग्रस्त है। जिसकी सुध लेने वाला महकमा पूरी तरह लापरवाह हो चुका है।
ग्रामीणों का कहना है कि एसी कमरो में बैठ केवल कागजी आदेश जारी किए जाते हैं, मौके पर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नहीं आते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब राजमार्ग कि यह हालात है, तब अन्य सड़कों का हाल का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
राजमार्ग पर जगह हो गए हैं गड्ढे
ग्रामीणों ने बताया कि 51 किमी लंम्बे इस राजमार्ग पर जगह गड्ढे बने हुए हैं। इसके कारण राजमार्ग से गुजरने वाले विभिन्न छोटे बड़े वाहन ,साईकिल सवार सहित पैदल राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों को हो रही परेशानी
राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने व जलजमाव के कारण आए दिन जाम जैसी स्थितियों से क्षेत्रीय लोगों व राहगीरों को गुजरना पड़ता है। यही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि दिन रात यहाँ से गुजरना खतरे को दावत देना है। क्षतिग्रस्त व गड्ढा युक्त राजमार्ग से होकर गुजरने वाले लोग आए दिन वाहनों के अनियंत्रित होकर पलटने से चोटहिल हो रहे हैं।
आए दिन होते हैं हादसे
ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय व जनप्रतिनिधियों के द्वारा उपेक्षा के चलते लोगों के घरो और नाबदान का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर रहा है, जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षतिग्रस्त राजमार्ग से एनएचएआई, प्रशासनिक अधिकारी गुजरते हैं। मगर समस्या की ओर ध्यान न दिया जाना समझ से परे हैं। लोगों ने बताया कि इसको लेकर कई बार शिकायत किया गया, मगर जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। इस सम्बन्ध में एनएचएआई वाराणसी के परियोजना निदेशक आर एस यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत के निर्देश दे दिए गए हैं।