जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शनिवार को गाजीपुर की सात तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शहर से लेकर देहात तक सभी तहसीलों में कुल मिलाकर 912 शिकायतें आई। इसमें अधिकारी महज 62 का मौके पर निस्तारण करवा सके। डीएम और एसपी ने रायफल क्लब सभागार में सदर तहसील क्षेत्र के समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
शनिवार को गाजीपुर सदर तहसील समेत सातों तहसीलों के सभागार में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य तहसील दिवस रायफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। एसपी और डीएम की मौजूदगी में कई फरियादी गाजीपुर शहर तक पहुंचे और अपनी समस्याएं बताई। जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में मुख्य तहसील दिवस में विभिन्न मामलों से संबंधित 114 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, इसमें 19 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिनका अधिकारी निस्तारण नहीं करवा सके, उन प्रार्थनापत्र संबंधित दरोगा और तहसीलदार को देकर निस्तारण का निर्देश दिया।
मुहम्मदाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस में 113 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण किया। सेवराई तहसील में 133 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें 18 का मौके पर निस्तारण किया गया। सैदपुर तहसील में 180 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें मौके 7 का निस्तारण किया गया। जखनियां तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 125 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए, जिसमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 122 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर 2 का निस्तारण किया गया एवं कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 125 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत/प्रार्थना पत्रो का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रार्थना पत्र मिलने के बाद मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए उसका निस्तारण कराये। उन्होनें आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को आगामी तीन दिनों में शत-प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से होती है। इसमें लापरवाही बरतने पर अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।