मुहम्मदाबाद तहसील अन्तर्गत ग्राम गुर्की खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल के कक्षा 8 के छात्रों ने 2022/ 2023 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में 8 सफल छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए स्थानीय विधायक सुहेब अंसारी ने कहा कि शिक्षा ही जिंदगी में परिवर्तन ला सकता है।
8 छात्रों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में कामयाबी
विधायक ने कहा हमारे विधानसभा क्षेत्र के इन 8 छात्रों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में कामयाबी से यकीनन दूसरे बच्चो में भी पढ़ाई की लगन पैदा होगी। गाजीपुर जनपद में कुल 181 सफल बच्चों में हमारे विधानसभा के 8 बच्चों में से 6 लड़कियों की कामयाबी एक बड़ी उपलब्धि है। ये संकेत देता है कि हमारे गांव की बच्चियों भी अब प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति सचेत है। इसके लिए शम्स मॉडल स्कूल की जितनी जी सराहना की जाए कम है ।
भारत सरकार की तरफ से 48000 रुपया दिया जाता है
इस अवसर पर प्रधानाचार्या राजदा खातून ने स्वागत करते हुए कहा कि कोलकता जैसा महानगर छोड़कर गाँव को शहर बनाने के लिए एक छोटी सी हमारी प्रयास है । उसी का नतीजा है कि हमारे स्कूल के बच्चे एयरफोर्स, नेवी, सेना में भर्ती होने के साथ- साथ ग्रेजुएट होने के बाद IAS की तैयारी कर रहे है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा मे पास होने वाले बच्चो को भारत सरकार की तरफ से 48000 रुपया दिया जाता है ।
इस परीक्षा में सफल बच्चे
इस परीक्षा में सफल बच्चे अनु कुमारी ,अजय कुमार, रितिका यादव, सोनी कुमारी ,अमृता यादव ,सचिन कुमार ,खुशबू, अंशु कुमारी ने मुहम्मदाबाद तहसील का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुन्ना राम ,परमेश्वर राम, सुरेश यादव, रितिका देवी ,संध्या खरवार पूनम यादव ,रिंकू यादव ,सारा जावेद, निखत परवीन, संजू पासवान, योगेंद्र कुमार, सुषमा यादव ,अदनान रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता राजदा खातून एवं संचालन नाजिम रजा ने किया ।