गाजीपुर जनपद के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से वित्त पोषित और भारत सरकार के ग्रामीण मंत्रालय के तहत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की त्रैमासिक जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। डीएम की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सभी बिंदुओं पर जानकारी ली गई। वहीं पिछली बैठक की कार्रवाई की भी पुष्टि की गयी। इसमें 172 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने में संस्थान की ओर से सात लाख 42 हजार 915 रूपये खर्च होने की जानकारी दी गयी।
कोरोना संक्रमणक काल के दौरान भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रशिक्षण किया गया वीपीएल क्लेम की 80 लाख दस हजार चार रूपया की बकाया राशि की प्रतिपूर्ति के लिए जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के माध्यम से डीएम एमपी सिंह को जानकारी दी गयी। जिससे यह प्रशिक्षण संस्थान को मिल सके। आरसेटी के निदेशक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि आरसेटी के स्टेट डायरेक्टर की विजिट के दौरान संस्थान को उत्तर प्रदेश की सबसे बेहतर होने का उल्लेख किया गया।
इस त्रैमास में 16 बीसी सखी के सफल प्रशिक्षण भी दिया गया। संस्थान की ग्रेडिंग 2021-22 में सर्वोत्तम ग्रेड मिलने की जानकारी दी गयी। वहीं 2022-23 को पूरा करने की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, परियोजना अधिकारी सहित जिला प्रबंधक शिवशंकर व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।