भांवरकोल पुलिस ने क्षेत्र के मलिकपुरा चट्टी से बाइक सवार गिरफ्तार दो युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने नकदी सहित तीन डीजल इंजन के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। ये आरोपी काफी दिन से फरार चल रहे थे।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि थाने के एसआई बृजेश मिश्र हमराहियों के साथ गश्त पर थे। बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सुशील राय, गांव सियाडी भांवरकोल थाना एवं कौशल राय गा़म हाटा एवं शिवम गुप्ता निवासी युसुफपुर मुहम्मदाबाद कोतवाली के रहने वाला है।
40 हजार नकद और तीन डीजल इंजन बरामद
तलाशी के दौरान इनके पास से कुल 40 हजार नकद और तीन डीजल इंजन और पंप बरामद किया गया। इनके पास बरामद इंजन क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चुराए गए थे। गिरफ्तार युवकों के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं। बरामद बाइक को सीज कर दिया गया। सभी गिरफ्तार लोगों को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस विवेचना की पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि क्या यह चोरों का गिरोह किसानों को सॉफ्ट टारगेट बनाता था। क्या चोरी के यंत्र इनकी पहली प्राथमिकता चोरी के लिए होती थी? इस तरह के सवाल इन चोरों के पकड़े जाने के बाद सहज रूप से सभी के जेहन में हैं। लेकिन, इन सवालों का उत्तर इस गिरोह के मोडस ऑपरेंडी की पूरी तफ्तीश करने के बाद ही पुलिस बताने की स्थिति में होगी।