गाजीपुर शहर कोतवाली परिक्षेत्र में एक और नया थाना बनेगा। यह जिले का 27वां थाना होगा, जिसका नाम होगा देहात कोतवाली। इसके लिए शहर से सटे गांव चौकिया में जमीन चिह्नित कर ली गई है और जिलाधिकारी ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित भी कर दिया है। इसी के ठीक पास 50 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल भी बनेगा। वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन के पास होने से इसके कई लाभ भी होंगे। इससे पुलिस महकमे के साथ ही लोगों को भी बड़ी सहूलियत होगी।
शहर कोतवाली परिक्षेत्र के 80 गांवों में कानून व्यवस्था को संभालने में काफी परेशानी होती है। यहां एक थाने की आवश्यकता काफी पहले से थी। ऐसे में शहर कोतवाली के बड़े दायरे को कम करने व पुलिसिया कार्यप्रणाली में सुधार को जिलाधिकारी बकायदा प्रस्ताव तैयार कराए हैं। इसके लिए शहर से सटे गांव चौकिया में करीब पांच बीघा भूमि चिह्नित की गई है।
इसी में अत्याधुनिक देहात कोतवाली और इसी के पास 50 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल होगा। अस्पताल का भी प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी ने स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर स्वीकृति भी मिल जाएगी। शेष बची भूमि में जल निगम का भी एक प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा, जिस पर अभी विचार चल रहा है। चौकिया गांव शहर के पास होने के साथ ही वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के भी करीब है। यातायात व्यवस्था सुगम होने के कारण ही यहां भूमि को चिह्नित किया गया है।
जिले में देहात कोतवाली के नाम से एक नया थाना बनेगा और इसी के पास 50 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल भी। इसके लिए शहर से सटे चौकिया में भूमि चिह्नित किया गया है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित कर दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र ही इस पर कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा।