ग्राम पंचायत रघुनाथपुर गांव के अंतर्गत मौजा दियारा जीवपुर में 700 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए करंडा क्षेत्र के लोगों को तीन दिन में खाली करने का निर्देश एसडीएम भारत भार्गव ने दिया। रघुनाथपुर गांव अंतर्गत मौजा दियारा जीवपुर में 700 बीघा सरकारी जमीन है। जिसमें 500 बीघा जमीन रघुनाथपुर व जीवपुर के सामान्य, अन्य पिछड़ा, पिछड़ा व अनुसूचित जाति के 264 लोगों को पट्टा है।
शेष 200 बीघा जमीन को नौ वर्षों से करंडा क्षेत्र के लोगों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है। रघुनाथपुर की ग्राम प्रधान शांति देवी ने डीएम व एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत के मौजा जीवपुर के दियारा में जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने की मांग की थी।
इस पर गुरुवार की शाम उपजिलाधिकारी भारत भार्गव व तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कब्जा जमाए लोगों से वार्ता कर तीन दिन में कब्जा हटाने का निर्देश दिया। चेताया कि तय समय में कब्जा नहीं हटा तो पीएसी व पुलिस बल लेकर कब्जा हटवाया जाएगा। कोतवाल वंदना सिंह, सुहवल निरीक्षक तारावती देवी व करंडा थाना निरीक्षक राघवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ रहे।