स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज अब 18 प्लस के युवाओं को भी 15 जुलाई से मुफ्त लगायी जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से सीएचसी व पीएचसी पर कैंप भी लगाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है। 30 सितंबर तक बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलेगा। जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर टीकाकरण का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कराया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि शासन की तरफ से जहां पूर्व में बूस्टर डोज लगाए जाने की बात कही जा रही थी अब एक बार फिर से युवाओं को बूस्टर डोज नि:शुल्क लगाने के लिए निर्देश जारी किया गया है। जिसके लिए सीएचसी व पीएचसी अधीक्षकों को पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व बूस्टर डोज निजी अस्पतालों में ₹375 रूपया का भुगतान करने के बाद लगाया जाता रहा है। लेकिन अब 15 जुलाई से 30 सितंबर तक सभी 18 प्लस के युवाओं को निशुल्क उपलब्ध रहेगा। उन्होंने 18 प्लस के युवाओं से अपील किया है इसका लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द अपना बूस्टर डोज का टीकाकरण कराएं।
सीओ के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त मात्रा में सीएचसी व पीएचसी पर कोशिल्ड व को वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। केंद्रों पर वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। वैक्सीन का बुस्टर डोज नि:शुल्क लगेगा।