Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

यूपी में 18 नई नगर पंचायतें बनी और 20 निकायों का हुआ सीमा विस्तार

उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव से चंद महीने पहले 18 नई नगर पंचायतें बनाने के साथ ही 18 नगर पंचायतों और दो नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।


नगर पंचायतें बनने और सीमा विस्तार वाले क्षेत्रों को शहरी दर्जा प्राप्त हो गया है। राज्य सरकार अब केंद्रीय और अपनी योजनाओं से इनमें विकास के काम कराएगी। इन क्षेत्रों में रहने वालों को अब शहरी सुविधाएं मिलेंगी। खासकर सीवर, पाइप लाइन से पेजयल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट के साथ ही पार्क जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

निकाय चुनाव अब 752 सीटों पर

यूपी में निकाय चुनाव नवंबर 2022 में प्रस्तावित हैं। पहले 734 निकाय में चुनाव होना था, लेकिन अब 752 में चुनाव होगा। इसमें 17 नगर निगमों में मेयर, 200 पालिका परिषद और 535 नगर पंचायतों में चेयरमैन साथ पार्षदों का चुनाव होगा। नगर विकास विभाग जल्द ही नई नगर पंचायतों और सीमा विस्तार वाले निकायों में वार्ड गठन के लिए परिसीमन का काम कराएगा।

ये नई नगर पंचायतें बनीं

प्रतापगढ़ की कटरा गुलाब सिंह बाजार, हीरागंज बाजार व गड़वारा बाजार, भीरा लखीमपुर खीरी, गैंसड़ी बलरामपुर, फतेहपुर की खखरेरू व कारीकन धाता, देवरिया की तरकुलवा, पथरदेवा व बैतालपुर, गोंडा की मिरहची एटा, तरबगंज, धानेपुर व बेलसर, आजमगढ़ की मार्टिनगंज, संतकबीरनगर की हैसर बाजार व धनघटा और गोरखपुर की उरूवा बाजार व घघसरा बाजार।

20 निकायों का सीमा विस्तार

राजापुर चित्रकूट, मटौंध बांदा, पाली हरदोई, लालगंज, कटरा मेदनीगंज व मानिकपुर-प्रतापगढ़, भगवंतनगर व ऊगू- उन्नाव, सहपऊ हाथरस, मलीहाबाद लखनऊ, बड़हलगंज गोरखपुर, महराजगंज व कटघर लालगंज-आजमगढ़, अमिला मऊ, पचपेड़वा बलरामपुर, कुरारा हमीरपुर, सलोन रायबरेली और महोली सीतापुर नगर पंचायतों का सीमा विस्तार किया गया है। दो नगर पालिका परिषद अमरोहा व महमूदाबाद सीतापुर का सीमा विस्तार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.