Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गेहूं लक्ष्य पूरा करने की दरकार, बाट जोह रहे खरीदार

क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं पहुंचने के कारण कई क्रय केंद्रों पर ताला लग गया है। जनपद में 30 जून तक गेहूं की खरीदारी की जाएगी। विपणन विभाग की ओर से केंद्रों पर तैनात केंद्र प्रभारी किसानों से गेहूं विक्रय करने के लिए अपील कर रहें है। लेकिन केंद्रों पर किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंच रहे है। गेहूं खरीद के लिए 73 क्रय केंद्र बने है। 

किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने के बजाय आढ़तियों को गेहूं विक्रय करने में रुचि ले रहे है। क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद कम होने के पीछे कई समस्याएं आड़े आ रही है। अबतक 2862 किसानों से 12 हजार 310 एमटी गेहूं की खरीद हुई है। जिला विपणन अधिकारी रतन शुक्ला ने बताया कि किसानों को प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं लेकर नहीं पहुंच रहे है। शासन की ओर से 83 हजार एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित रहता है।

छत्तीस किसानों ने बेचा 1624 कुंतल गेहूं

सादात क्षेत्र के 36 किसानों से अब तक 1624 कुंतल गेहूं खरीदा गया है। विपणन शाखा के क्रय केन्द्र पर गेहूं बेचने वाले समस्त किसानों के खाते में सीधे भुगतान किया जा चुका है। विपणन निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि खरीद की तिथि बढ़ाकर 30 जून जरूर किया गया है लेकिन क्रय केन्द्र पर अब किसान नहीं पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के ज्यादातर किसान अपना गेहूं बेंच चुके हैं। यदि निर्धारित समय के अंदर कोई किसान आता है तो खरीद किया जाएगा।

केंद्र पर नहीं पहुंच रहे किसान

राजकीय गेंहू केंद्र पर क्षेत्रीय किसान अपने अपने गेहूं को बेचने के लिये नही पहुंच रहे है। जिसके कारण केंद्र पर गेहूं की खरीदारी नहीं हो रही है। जब कि प्रत्येक दिन राजकीय गेहूं केंद्र को खोले जाते है। क्षेत्रीय किसान अपने अपने गेहूं को बिचौलियों के यहां बेच रहे है। घर बैठे गेहूं का मूल्य किसानों क्रय क्रेंद्र से अधिक मिल जाता है। इस लिये केंद्र पर गेहूं को बेचने के लिये नही जाते। विपणन अधिकारी आशुतोष चौरसिया ने बताया कि किसानों को घर बैठे अच्छे दाम मिल जा रहा है। इस लिये राजकीय गेंहू केंद्र पर नही आ रहे है। जबकि किसानों से संपर्क कर गेहूं क्रय केंद्र पर बेचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

किसानों के नहीं पहुंचने से बंद हुआ केंद्र

स्थानीय मंडी समिति के क्रय केंद्र पर किसानों द्वारा मंडी में अब गेहूं नही पहुँचने के कारण खरीदारी नही हो रही है। जिसके कारण क्रय केंद्र बन्द कर दिया गया है। किसान करीब तीन से गेहूं लेकर केंद्र पर नहीं पहुंच रहे थे। जिसके कारण विभाग की ओर से खरीदारी बंद की गयी है। यदि किसान गेहूं विक्रय करना चाहते है तो कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकते है। जिसके बाद मोबाईल टीम गांव जाकर गेहूं की खरीद करेंगी। विपड़न विभाग के एरिया केंद्र प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया की क्रय केंद्र पर गेहूं की आवक नही होने से गेहूं की खरीदारी बन्द कर दिया गया है।

पंजीकरण के बाद विक्रय नहीं कर रहे किसान

सुहवल राजकीय गेहूं क्रय के प्रभारी देवीशरण गौतम ने बताया कि 15 हजार कुंतल लक्ष्य के सापेक्ष में अब तक 110 किसानों से 4300 सौ कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होने बताया कि बताया कि वर्तमान समय में कई किसानों से संपर्क किया गया किसी के पास बिक्री के लिए गेहूं नहीं है। क्रय केंद्र पर कोई किसान आ नहीं रहे। बताया कि सैकड़ों किसानों ने आनलाइन पंजिकरण कराया है, उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद को लेकर किसानों में विभिन्न माध्यम से जागरूकता किया गया था। लेकिन किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने में रूची नहीं ले रहे है।

केंद्र पर किसान नहीं ले रहे रुचि

स्थानीय क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीदारी चल रही है। किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं का विक्रय करने में रूची नहीं ले रहे है। अब विभाग की ओर से घर-घर जाकर गेहूं की खरीदारी करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इसका भी कोई असर नहीं दिख रहा है। अबतक जिले में सिर्फ 12 किसानों से हीं खरीदारी हुई है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad