गाजीपुर बारिश की शुरुआत होते ही भारी जलजमाव देखने को मिल रहा है। बारिश से विकास भवन परिसर में भारी जलजमाव नजर आ रहा है। जबकि विकास भवन में सभी जिम्मेदार अफसरों के कार्यालय मौजूद है।फिलहाल सीडीओ विकास भवन में भारी समस्या के समाधान का दम भर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित होने वाली समस्त योजनाओं का संचालन विकास भवन से किया जाता है। यहां से ग्रामीण इलाकों की सड़कें नाली साफ सफाई के अलावा कहीं पर जलजमाव न हो इसका समाधान भी इसी विकास भवन के अंदर चलने वाले कार्यालयों के माध्यम से किया जाता है। लेकिन यहां चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। जहां बबरसात में इन विभागों की पोल खोल दिया है।
पूरा परिसर जलमग्न हो गया
मानसूनी बारिश होने की वजह से विकास भवन के मुख्य गेट के पास से लगायत पूरा परिसर जलमग्न हो गया। बारिश के पानी के जलजमाव के बावजूद अफसर तो अपनी गाड़ियों में भले कार्यालय तक पहुंच जाएं। लेकिन आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जलजमाव की समस्या
विकास भवन पहुंचे चंद्रिका ने कहा कि इस जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। हम लोगों को कार्यालय तक जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। पानी में चलकर जाना पड़ रहा है। बहुत दुखद है कि यहां के अफसर विकास भवन के लिए जल निकासी का बंदोबस्त भी नहीं करा पा रहे, उनसे जिले के विकास की क्या उम्मीद लगाई जाय। वही सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त ने कहा कि बारिश के कारण जलभराव की समस्या देखने को मिली है। जिसके स्थाई समाधान के लिए नाली निर्माण कराया जाना प्रस्तावित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें