गाजीपुर शहर के मिश्रबाजार स्थित जिला महिला अस्पताल में 25 जुलाई से अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। चिकित्सा के क्षेत्र में यह राहत भरी खबर है। गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने में हजारों रुपये का खर्च आता है, यह सुविधा जिला महिला अस्पताल में नि:शुल्क मिलेगी। विभाग की ओर से इसके लिए अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। नयी बिल्डिंग में अल्ट्रासाउंड का कक्ष बनाया गया है।
जिला महिला अस्पताल में प्रतिदिन दो से ढ़ाई सौ महिलाएं इलाज कराने के लिए आती हैं, जिसमें सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने की जरूरत पड़ती है। इन मरीजों को बाहर से जांच कराने में आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मरीजों को मजबूरी में निजी केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है। दशकों से जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मांग की जा रही थी, लेकिन गाजीपुर में महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज बनने के बाद से स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मरीजों को बेहतर मिल रही है।
जिले में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ायी जा रही हैं। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में सभी सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। जल्द हीं जनपद के मरीजों को गैर जनपदों में इलाज कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। महिला अस्पताल में 25 जुलाई से महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं मिलने लगेंगी। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। यह सुविधा नि:शुल्क मिलेगी। महिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।