गाजीपुर जनपद में कोरोना के दो नए संक्रमित मरीज मिले

गाजीपुर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को 12 बजे तक सीएमओ कार्यालय से कोरोना रिपोर्ट में दो मरीज संक्रमित मिले है। इसमें एक मरीज की जांच आरटीपीसीआर व दूसरे मरीज की जांच एंटीजन किट से की गयी थी। 

संक्रमित मरीजों के परिजनों का सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पहुंच गयी है। परिजनों के सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आने तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए अपील किया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे है। दो संक्रमित मरीज है, अब कुल 15 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसमें दो संक्रमित मरीजों का इलाज गैर जनपद में चल रहा है। 

जबकि 13 मरीज को कोरोना किट दी गयी है। जिनका प्रतिदिन चिकित्सकों की ओर से कॉल कर स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें व बाजारों में उचित दूरी का पालन करें। कोविड़-19 के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Vivah Muhurat 2024: जानें साल 2024 में विवाह करने के लिए शुभ मुहूर्त तिथियां और लिस्ट यहाँ देखें!

Gold Price Today: 30 साल का रिकॉर्ड टूटा, सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के ताज़ा रेट

Griha Pravesh Muhurat in 2024: जानिए साल 2024 के लिए गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त की तिथियाँ