मौसम के बदलते मिजाज के कारण से मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग रहीं है। वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड़ में आ गया है। तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण से सर्दी, खांसी ,बुखार एवं डायरिया के मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ओपीड़ी में दो सौ से अधिक मरीज सर्दी, खांसी, बुखार के ही आ रहे हैं। वहीं निजी अस्पतालों में तो मरीजों की संख्या इससे कहीं अधिक है।
सोमवार को ओपीडी में मरीज देख रहे डा. तनवीर अफरोज ने बताया कि इस सप्ताह में लगभग सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़े है। वहीं डायरिया के मरीजों की भी संख्या में इजाफा हो रहा है। डायरिया पीड़ित मरीजों को भर्ती करके भी इलाज किया जा रहा है। प्रतिदिन सात से आठ मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। बदलते मौसम के कारण से बच्चों के साथ-साथमहिलाएं अत्यधिक प्रभावित हो रहीं हैं। सीएमएस डा. राजेश सिंह ने बताया कि मौसम का प्रकोप बढ़ गया है।
उमस भरी गर्मी व मौसम में हो रहे बदलाव से सर्दी, जुखाम व बुखार के मरीज बढ़े है। अस्पताल में मरीजों के इलाज सहित सभी व्यवस्थाएं की गयी है। वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है। दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ओपीडी में देखने वाले सभी चिकित्सकों को संख्त निर्देश दिया गया है कि मरीजों को बाहर की दवा नहीं लिखे। यदि कोई भी चिकित्सक बाहर की दवा लिखता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।