गाजीपुर में बिजली विभाग लगातार अभियान चलाकर चोरी करने वालों को पकड़ रहा है। इसी अभियान के तहत विजिलेंस और बिजली विभाग की टीम छापेमारी में जुटी हुई है। मंगलवार को शहर से सटे इलाकों में निर्माणाधीन मकानों की जांच की। जहां पर भारी संख्या में कटिया लगाकर बिजली का उपयोग कर लोगों को पकड़ा। जिसमें 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
शहर से सटे गोड़ा देहाती, प्रज्ञा नगर कॉलोनी, शिवपूजन नगर कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र में विजिलेंस और बिजली विभाग ने आज चेकिंग अभियान चलाया। वहां बन रहे नए मकानों में बिना वैध कनेक्शन बिजली के तार खींचकर बिजली का उपभोग किये जाते हुए पकड़ा गया। कई मकानों में सबमर्सिबल पंप भी कटिया कनेक्शन से चलाते हुए पकड़े गए। इस अभियान के दौरान 3 निर्माणाधीन मकान वाले अपना सारा सामान छोड़कर भाग खड़े हुए। जिनका सबमर्सिबल पंप स्टार्टर और कटिया कनेक्शन लगी केबिल विजिलेंस टीम ने कब्जे में ले लिया।
कटिया लगाकर विद्युत चोरी
एसडीओ शिवम राय ने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान निर्माणाधीन मकानों में कटिया लगाकर विद्युत चोरी करते 32 लोगों के खिलाफ बिजली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। छापेमारी अभियान में विजिलेंस के इंस्पेक्टर स्वदेश कुमार, वर अभियंता पंकज चौहान, अवर अभियंता अविनाश कुमार समेत पूरी टीम शामिल रही।
मकान बनाने वाले लोग लें वैध कनेक्शन
बिजली विभाग के अफसरों ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि नया मकान बनाने वाले लोग वैध कनेक्शन लें। अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बकायेदारों से एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील भी की।