हवेलिया चौराहा से तिब्बती संस्थान मार्ग पर नवापुरा मुहल्ले स्थित अटलांटिक अपार्टमेंट के तृतीय तल पर अंडा व्यवसायी के मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों के आभूषण चुरा ले गए। इस प्रकरण में पुलिस ने गार्ड व एक सैलून संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। उधर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की शिनाख्त में जुट गई।
अंडा व्यवसायी संजय कुमार श्रीवास्तव मूलरूप से हड़िया (प्रयागराज) के रहने वाले हैं। इनका रामनगर में कारखाना है। ये अपार्टमेंट में परिवार के साथ 2016 से रह रहे हैं। दो दिन से अपार्टमेंट में लाइट नहीं थी। शुक्रवार को दोपहर में पत्नी रंजना श्रीवास्तव व पुत्रियां शुभांगी व वेदांगी के साथ मलदहिया स्थित एक रिश्तेदार के यहाँ चले गए।
सुबह चौथे तल्ले पर रहने वाले अशोक यादव ने कहा कि आपके कमरे का दरवाजा खुला है और टूटा हुआ है। जब संजय श्रीवास्तव घर पर आए उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि पूजा घर में रखे दो आलमारियों को चाडकर 18 हजार रुपया नकद , दो किलो चांदी के सिक्के, दो लाख के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। संजय कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर दे दी है।