बिजली विभाग की ओर से ओटीएस योजना के अंतिम सप्ताह में रविवार को जनपद में एकमुश्त सामाधान योजना के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आमघाट के अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिंह एक मुश्त समाधान योजना के लिए जानकारी उपभोक्ताओं को दिया।
उन्होंने कहा कि एक मुश्त समाधान योजना की अन्तिम तिथि 30 जून निर्धारित की गयी है। जागरूकता रैली आमघाट कार्यालय से शुरू होकर महुआबाग, मिश्र बाजार, लालदरवाजा, झुन्नू लाल चौराहा, महाजन टोली, महिला पीजी कॉलेज सहित आसपास के क्षेत्रों में निकाली गयी।
मरदह संवाद के अनुसार 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ एक मुश्त योजना लागू की गयी है। इस योजना का लाभ उपभोक्ता 30 जून तक ले सकते है। क्षेत्र में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जेई एसके ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट की जानकारी दिया। रैली में विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।