गाजीपुर शहर से लेकर देहात तक मंगलवार की देर रात के बाद हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश से किसानों को काफी राहत पहुंची है। जिससे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे। भीषण गर्मी में कूलर, पंखे भी लोगों के लिए नाकाफी साबित हो रहे थे। मंगलवार को सुबह हल्की बारिश ने उमस बढ़ा दी थी, लेकिन देर रात करीब 11 बजे से असमान में घनघोर काले बादल छा गए और ठंडी हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी।
जिससे मौसम सुहाना हो गया है। जहां बारिश से तापमान में गिरावट आई वहीं लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बारिश से किसानों को खेतों में बुबाई में बड़ी मदद मिलेगी। इन दिनों की किसान धान की रोपाई के लिए खेत तैयार करने में जुटे है।
एक टिप्पणी भेजें