Type Here to Get Search Results !

Recent Gedgets

Trending News

गूगल लाया iPhone की टक्कर का फीचर, चुटकियों में हो जाएगा डेटा ट्रांसफर

गूगल ने अपने Switch to Android ऐप का सपोर्ट सभी एंड्रॉइड 12 पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर दिया है। इस ऐप के जरिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स अपने पुराने आईफोन से आसानी से डेटा ट्रांसफर कर सकेंगे। इस ऐप के जरिए गूगल का सीधा मुकाबला आईफोन के Move to iOS ऐप से है, जो एंड्रॉइड से आईफोन में डेटा ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के इस ऐप के जरिए आप आईफोन में स्टोर कॉल लॉग्स, मैसेज, कैलेंडर, फोटोज और अन्य डेटा को ट्रांसफर कर पाएंगे। The Verge की रिपोर्ट की मानें तो ऐप में व्हाट्सएप मैसेज ट्रांसफर करने की भी सुविधा मिलती है। इस प्रक्रिया के दौरान, यूजर्स को मैसेज, फोटो और वॉयस मैसेज की हिस्ट्री ट्रांसफर करने के लिए व्हाट्सएप लॉन्च करने के लिए कहा जाएगा। 

आपको बता दें कि अभी तक यह ऐप सिर्फ गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए ही उपलब्ध था, जिसका इस्तेमाल अब बाकी एंड्रॉइड यूजर्स भी कर पाएंगे। गूगल ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में इस ऐप के बारे में ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने उन 10 फीचर्स को भी हाइलाइट किया, जिन्हें यूजर्स काफी पसंद करेंगे। ऐप इस्तेमाल करने के लिए यह आपको iPhone में डाउनलोड करना होगा। एक बार जब यूजर्स अपने iPhone पर स्विच द एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, तो उन्हें सारे स्टेप्स बताए जाते हैं। 

Google ने बताया, "आपको अपने पुराने iPhone को अपने नए Android फ़ोन से या तो अपने iPhone केबल से या वायरलेस रूप से नए स्विच टू Android ऐप के माध्यम से कनेक्ट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ऐप आपको बताता है कि आप किस तरह  contacts, calendars और photos जैसे डेटा को ट्रांसफर कर पाएंगे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad