विगत 20 जून को ताड़ीघाट-बारा मार्ग स्थित बारा ईदगाह के सामने से गायब ट्रक रविवार को बिहार के सासाराम में मिला। ट्रक को मालिक ने खुद रात-दिन एक करके खोज निकाला। ट्रक को गहमर पुलिस को सौंप दिया गया है। बारा गांव निवासी ट्रक मालिक युसूफ खां ने बताया कि वह अपनी ट्रक को 20 जून की रात ईदगाह के सामने ताड़ीघाट-बारा सड़क किनारे खड़ा कर घर चले गए।
सुबह आए तो ट्रक गायब था। काफी तलाश करने के बाद भी जब ट्रक का कहीं पता नहीं चला तो रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा व गहमर थाने में नामजद तहरीर देकर ट्रक बरामद करने की गुहार लगाई थी। इस बीच ट्रक मालिक युसूफ खां यूपी से बिहार तक अपने स्तर पर भी ट्रक का पता लगाने में जुटे रहे। अंततः ट्रक बिहार के सासाराम में सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ा मिला। ट्रक के दो टायर, बैटरी व जैक चोरी हो गई है। वहीं, ट्रक मिलने की सूचना गहमर पुलिस को दी गई। गहमर पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।