उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने सोमवार को स्टेशन प्रबंधक नफीस खां से मुलाकात की। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे दानापुर को मांग पत्र सौंपा।
व्यापारियों ने अवगत कराया कि दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को सोनवल के पास 25 सौ मीटर लाइन के डिस्मेंटलिंग और उच्चीकरण के लिए मेगा ब्लॉक के लिए निर्धारित अवधि 58 दिन लिया गया था और दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया था। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया, जिसके कारण मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पाया।
मेमू ट्रेन शुरू न होने की वजह से क्षेत्रवासी जिला मुख्यालय एवं क्षेत्रीय बाजारों से अपनी जरूरत के सामानों की खरीद के लिए बाजारों में बाजारों में नहीं आ पा रहे हैं। इससे दिलदारनगर के बाजार में व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित है और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। व्यापारियों ने मंडल रेल प्रबंधक से अविलंब कार्य में तेजी लाने और दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को समयानुसार अविलंब सुचारू रूप से चलाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुन्ना रौनियार, उपाध्यक्ष असलम अली, महावीर जायसवाल, गुड्डू गुप्ता, अरविंद जायसवाल, राजेश कुमार ओझा, अमिताभ सक्सेना आदि व्यापारी शामिल थे।