दानापुर मंडल के जमानियां व दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर तीन दिनों से सफाई बंद होने से हर तरफ गंदगी फैली है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं स्वच्छता अभियान को झटका भी लग रहा है। सब कुछ जानने के बाद भी रेलवे के अधिकारी मौन साधे हुए हैं।
दानापुर मंडल की ओर से 95 रेलवे स्टेशनों की सफाई का काम ठेका पर दे दिया गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा स्थानीय स्टेशन सहित दिलदारनगर स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों को नहीं भेजने से प्लेटफार्म, आरक्षण हाल, सर्कुलेटिंग एरिया में गंदगी पसरी हुई है। ऐसा नहीं कि मंडल के विभागीय अधिकारियों को इस बारे में नहीं मालूम है, लेकिन सब कुछ जानने के बाद भी वह मौन साधे हुए हैं। यह हाल तब है जब यात्रियों की संख्या भी स्टेशनों पर अधिक है।
ऐसे समय में भी जब सफाई ठीक ढंग से नहीं होगी तब कब होगी। स्वच्छता अभियान को लेकर रेलवे द्वारा स्टेशन के प्लेटफार्म सहित चारों ओर प्रतिदिन सफाई कराने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन इन स्टेशनों पर सफाई नहीं होना अधिकारियों की उदासीनता को इंगित कर रही है। यात्री भी प्लेटफार्म पर गंदगी होने की शिकायत स्टेशनों पर कर रहे हैं, लेकिन स्टेशन के अधिकारी भी क्या करें वह यात्रियों की शिकायत को सुन चुप्पी साध ले रहे हैं। इस बारे में दिलदारनगर स्टेशन प्रबंधक नफीस अहमद खां ने बताया कि स्टेशन पर सफाई नहीं होने की शिकायत मंडल के आला अधिकारियों से की गई है।