नोकिया (Nokia) बहुत जल्द मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। यह अपकमिंग फोन X सीरीज का होगा। इस फोन को कंपनी नोकिया X20 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करेगी और इसका नाम Nokia X21 5G होगा। टिपस्टर @nlopt70 ने नोकिया के इस अपकमिंग हैंडसेट के रेंडर्स को शेयर किया है। साथ ही टिपस्टर ने नोकिया के इस नए फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है। लीक के अनुसार फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है X21 5G
लीक रेंडर्स को देख कर कहा जा सकता है कि फोन में कंपनी सेंटर पंच-होल वाला डिस्प्ले देने वाली है। फोन में मिलने वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले OLED पैनल हो सकता है। यह फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। एचएमडी ग्लोबल नोकिया के इस फोन को दो वेरिएंट- 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया जा सकता है।
टिपस्टर के अनुसार फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलने की संभावना है। बैटरी की बात करें तो नोकिया X21 5G 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। फोन में मिलने वाली यह बैटरी कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलने की उम्मीद है। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर शामिल हो सकता है। फोन की खास बात है कि इसमें कंपनी PureView टेक्नॉलजी के साथ ZEISS ऑप्टिक्स ऑफर करेगी।
नोकिया X21 5G के अलावा कंपनी का एक और फोन मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन में दिया गया रियर लुक X21 5G जैसा ही हो सकता है। आप ऊपर जो फोटो देख रहे हैं, वह इसी हैंडसेट का है। ग्रीन कलर में आने वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट लगा है। अफवाह है कि यह फोन कंपनी की G सीरीज का नया 5G हैंडसेट हो सकता है।
इसमें आपको फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा। टिपस्टर के अनुसार कंपनी आने वाले दिनों में अपने नए फीचर्स फोन- Nokia 5710 XA, Nokia 8210 4G और Nokia 2620 फ्लिप को भी लॉन्च करेगी।