Top News

गाजीपुर में बारिश शुरू होते हीं बिजली गुल, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान

गाजीपुर में बारिश शुरू होते ही बिजली की अघोषित कटौती शुरू हो गयी है। बारिश बंद होते हीं उमस भरी गर्मी के मौसम में बिजली न होने से लोगों की आफत दोगुनी हो रही है। बिना बिजली के रात में लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है।

शासन की ओर से बिजली आपूर्ति के दावों का पोल पहले दिन की बारिश ने हीं खोल दिया। बुधवार को शहर से लेकर देहात तक बिजली की अघोषित कटौती लोगों को पसीने से तर कर रही है। कुछ घंटों की बारिश के बाद उमस भी बढ़ गई है। वहीं दो दिन से तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से सरोकार नहीं है।  

इधर शाम के समय जब भी बारिश होने की संभावना दिखती है, हल्की हवा चलते हीं बिजली गुल कर दी जाती है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है। पिछले दो तीन दिनों से बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। उमस भरी गर्मी से पसीने से लथपथ शरीर में चुभन से परेशान लोगों के लिए बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या भी आग में घी का काम कर रही है।  

लो वोल्टेज के चलते विद्युत उपकरण काम नहीं कर पा रहे हैं। इस अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश भी बढ़ रहा है। रात में गर्मी के चलते लोग सोने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग कभी छत पर तो कभी नीचे आते जाते रहते हैं। बिजली कटौती से गर्मी के साथ मच्छरों के चलते सोना भी दूभर हो रहा है। पहले लो वोल्टेज और अब अघोषित कटौती से परेशान लोग बार-बार बिजली कर्मचारियों को फोन करते हैं, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिलता।

Post a Comment

और नया पुराने