Top News

बरसात ने खोली जिले की सड़कों की पोल, वाहन तो दूर पैदल चलना ही है मुश्किल

गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र कि करीब एक दर्जन सडकों का हाल बेहाल है।वहीं, पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोनिवि कि गड्ढा मुक्त सडकों की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के चलते सडकें झील और कीचड में तब्दील हो चुकी है। बावजूद इसके जिम्मेदार उदासीन बने हुए है ।सडकों के मरम्मत के नाम पर करीब बीस लाख रुपये खर्च किए गए। मगर छह बाद ही मरम्मत की पोल खुल गई।

ग्रामीणों का कहना है कि जमानियां क्षेत्र के कालूपुर युवराजपुर, पटकनियां से कल्यानपुर, पकडी से रामपुर होते हुए नरायनापुर, तिलवां गोपालपुर, सोनवल से मिर्जापुर, सोनहरियां से असांव, खजुहां से सोनवल इन सभी जगहों की सड़के जो करीब 25 किमी लंम्बी है। इनका निर्माण बीते दस वर्ष पहले करोड़ों की लागत से कराया गया था। मगर विभागीय अनदेखी के चलते सडकें खस्ताहाल हो चुकी हैं। वहीं इस बरसात के मौसम में इन मार्गों से गुजरना हादसे को दावत देना है।

वाहन तो दूर पैदल चलना ही है मुश्किल

ग्रामीणों ने बताया कि हालत यह कि इन सड़को पर वाहन से चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सडक के गड्ढों में पानी भर जाने के चलते उनका वजूद मिट सा गया है।लोगों ने बताया कि इन सडको से विभागीय और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है बावजूद नजर इनायत न होना समझ से परे है।प्रांतीय खंड के एक्सीयन राधाकृष्ण कमल ने बताया कि मौसम सही होते सडकें दुरुस्त करा दी जायेगी ।

Post a Comment

और नया पुराने